औरंगाबाद। देव थाना क्षेत्र के यारी टोले जागेश्वर बिगहा गांव में गुरुवार की शाम एक बंदर हिंसक हो उठा और उसने दो लोगों को काटकर जख्मी कर दिया। जख्मी हुए लोगों में गांव के ही 65 वर्षीय वृद्ध हरी साव तथा 20 वर्षीय युवक विशाल कुमार शामिल हैं।
बंदर को हिंसक देखकर ग्रामीणों ने उसे खदेड़ तो जरूर दिया लेकिन उनके मन में यह भय जरूर बना हुआ है कि कही हिंसक हुआ बंदर फिर गांव में न आ जाय और किसी और को पुनः निशाना न बना दे।
फिलहाल दोनो जख्मी हुए लोगों का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया। बताया जाता है कि दोनो लोग अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे। तभी एक बंदर अचानक वहां पर आकर उत्पात मचाया और उन पर हमला कर दिया।