मोदी की गारंटी थी और रामलला अयोध्या में आए-सम्राट चौधरी

4 Min Read
- विज्ञापन-

अब तीन करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत का मिलेगा लाभ

- Advertisement -
Ad image

बिहार की 40 सीट मोदी जी को देने का जनता ने ले लिया है संकल्प 

औरंगाबाद। लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान की तिथियां जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे प्रत्याशियों के समर्थन में स्टार नेता ताबड़तोड़ चुनावी सभा कर रहे हैं और अपनी अपनी उपलब्धियां बताकर आम जनता को गोलबंद करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में शनिवार को बिहार के उप मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और लोक जनशक्ति रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान औरंगाबाद लोकसभा के कुटुंबा गढ़ पहुंचे और जनसभा को संबोधित करते हुए एनडीए प्रत्याशी के लिए वोट अपील की। अपने संबोधन में उप मुख्यमंत्री ने जहां लालू राबड़ी के जंगल राज की भयावह स्थिति से अवगत कराया वही राजद के एक करोड़ रोजगार देने वाले बयान पर लोगो से गुमराह न होने की अपील की।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने मुख्यमंत्री काल में ये लोग जहां मवेशियों का चारा खा गए वही रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों की जमीनें हड़प ली। अब रोजगार की बात कहकर एक बार फिर बिहार के युवाओं की जमीन हड़पने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्हें देश की चिंता है। यही कारण है कि देश के तीन करोड़ लोगों का आयुष्मान कार्ड बना। अब गरीब तबके के लोग बड़े से बड़े अस्पताल में जाकर मोदी जी की गारंटी पर 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं।

उप मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में अंबा के चर्चित सुजीत मेहता हत्याकांड की चर्चा कर कुटुंबा में भाजपा से नाराज चल रहे कुशवाहा जाति के लोगों को गोलबंद करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि इस हत्या में शामिल कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा। उसे हर हाल में सजा मिलेगी। क्योंकि अपराधियों की कोई धर्म और जाति नहीं होती। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि राज्य में सुशासन स्थापित करना है और यह तभी संभव है जब सबको न्याय मिले। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 में आपने केंद्र की सत्ता एनडीए को सौंपी तो नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भगवान राम को स्थापित किया। वर्ष 2020 में हमने दस लाख नौकरी देने का वादा किया था दस लाख लोगो को सरकारी नौकरी देना है उसे शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग आयंगेवौर भ्रम फैलाने की कोशिश करेंगे उसमे फसना नहीं है। वही सभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि बिहार की जनता ने ठान लिया है कि बिहार की 40 में से 40 सीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झोली में डालेगी और यह तय है कि 4 जून को होने वाली मतगणना के बाद तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री की गद्दी पर आसीन होंगे।

Share this Article

You cannot copy content of this page