महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार 

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद जिले के कुटुंबा-रिसियप थाना की पुलिस ने देशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्त में लिया है.उक्त कार्रवाई थानाध्यक्ष निशा कुमारी ने शुक्रवार को की है.पकड़ा गया धंधेबाज रविकांत कुमार इसी थानाक्षेत्र के रिसियप गांव का रहने वाला है.उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त रूप से सूचना मिली कि वह

- Advertisement -
Ad image

झारखंड से शराब लेकर सड़क से होकर पैदल गुजर रहा है.सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस गश्त और तेज कर दी गई.इधर धंधेबाज पुलिस गिरफ्त से बचने के लिए पंचायत सरकार भवन के पीछे सुकन राम के खेत में शराब भरी पन्नी छिपाकर फेंककर भागने

लगे.पुलिस ने उस खेत में छुपा कर रखी गई 17लीटर महुआ चुलाई शराब बरामद की है.थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में पुलिस के स्वलिखित आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर मद्यनिषेध अधिनियम के तहत्त कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया.

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page