औरंगाबाद जिले में महिला संवाद कार्यक्रम के बारहवे दिन सभी ग्यारह प्रखंडों के सभी चयनित तीस ग्राम संगठनों में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित हुआ।
यह कार्यक्रम हसपुरा प्रखंड के डुमरा , औरंगाबाद प्रखंड के पटनवा , बारुण के टेंगरा, देव प्रखंड के पवई, कुटुम्बा के परता , तथा नवीनगर के बसडीहा सहित अन्य स्थानों पर आयोजित किया गया महिला संवाद कार्यक्रम सरकार का महिलाओं के साथ सीधा संवाद करने की अनूठी पहल है । जहाँ महिला सशक्तीकरण संबंधी योजनाओं की जानकारी महिलाओं के साथ साझा की जा रही है । महिलायें इन योजनाओं से हुए सीधे लाभ की बात करती हैं और योजनाओं को और बेहतर बनाने की बात भी संजीदगी के साथ करती है |
इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएँ अब अपने सपनों और आकांक्षाओं को खुलकर व्यक्त कर रही हैं । राज्य सरकार की पहल, महिला संवाद कार्यक्रम, उनके लिए उम्मीदों का एक ऐसा मंच साबित हो रहा है, जहाँ वे न केवल अपनी समस्याओं को उजागर कर रही हैं, बल्कि विकास की नई संभावनाओं की ओर भी इशारा कर रही हैं । इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाएँ अपनी अपेक्षाओं और आवश्यकताओं को सीधे सरकार तक पहुँचा रही हैं,
वहीं सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन में हुए बदलाव को साझा कर दूसरों को प्रेरित भी कर रही हैं । राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित महिलाएं — अंजली कुमारी ,कांति देवी,लक्ष्मी देवी, सिया मनी देवी, अदि ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि कैसे इन योजनाओं का लाभ उठाकर उन्होंने अपने परिवार के जीवन स्तर में उल्लेखनीय सुधार किया है और गाँव की अन्य महिलाओं को भी प्रेरित कर रही हैं।
महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से बिहार राज्य के विकास में आधी आबादी ने अपनी भागीदारी देनी प्रारंभ कर दी है l इसकी बानगी राज्य सरकार द्वारा जीविका के माध्यम से आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में दिख रही है l पिछले 20 सालों में राज्य में हुए विकास को उत्तरोत्तर गति प्रदान करने के उद्देश्य से महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो रही हैं l जहाँ गाँव की महिलाएं गाँव के विकास के लिए अपनी इच्छाएं एवं आकांक्षाओं को सुचिवद्ध करा रही हैं l ग्राम संगठन स्तर पर राज्य के सभी जिलों में महिला संवाद आयोजित किये जा रहे हैं।
साथ ही राज्य सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजना की सफलता पर आधारित फिल्मे भी महिला संवाद रथ में प्रदर्शित की जा रही है l इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन के लिए राज्य में संचालित योजनाओं से संबंधित लीफलेट महिलाओं के बीच वितरित किया जा रहा है ताकि अब तक अगर कोई भी महिला योजनाओं का लाभ नहीं ले पाई है तो उससे जुड़कर अपने जीवन में बदलाव लाये l
संवाद कार्यक्रम में दौरान बिहार सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में क्रियान्वित महत्वकांक्षी योजनाओं, जिसमें महिला के लिए आरक्षण, बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति(जीविका), नशामुक्ति अभियान, बाल-विवाह, दहेज़ प्रथा उन्नमूलन अभियान, मुख्यमंत्री मेधावृति योजना, मुख्यमंत्री बालिका
पोशाक योजना आदि से सम्बंधित जानकारी महिलाओं को वीडियो फिल्म के माध्यम से दी जा रही है l इस संवाद कार्यक्रम का प्रतिफल यह है कि राज्य की विकास योजनाओं के नीति निर्धारण में महिलाओं की अपेक्षाओं एवं आकाँक्षाओं को स्थान मिल रहा है l
सावन ग्राम संगठन,पटनवा,औरंगाबाद के महिला संवाद मे श्री श्रीकांत शास्त्री जिला पदाधिकारी,औरंगाबाद, श्री पवन कुमार ,जिला परियोजना प्रबंधक,जीविका, श्रुतिकांत पाठक प्रखंड परियोजना प्रबंधक,जीविका एवं सभी माहिलाओ ने भाग लिया।
संवाद के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बताया कि महिला संवाद का प्रमुख उद्देश्य महिलाओं को सरकारी योजनाओं से जोड़ना, आत्मनिर्भर बनाना और गांवों की आकांक्षाओं को समझना है. महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने और उन्हें
आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका) के माध्यम से कई योजनाएं का संचालन किया जा रहा है। सरकार द्वारा बालिकाओं को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना एवं अन्य बहुत सारी योजनाएं संचालित की जा रही है।
इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया की सामाजिक सुरक्षा पेंशन,प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड,नली गली,नल जल योजना एवं अन्य सरकारी योजना का लाभ आपको,आपके पास रहने वाले लोग एवं मुहल्ला वासी को नही मिला है और वो पात्र है तो जिला प्रशासन द्वारा दिलवाया जायेगा और उपस्थित दीदियो से कहा की आप अपनी आकांक्षा को बताये ताकि आपकी बात को सरकार तक पहुचाया जा सके
कार्यक्रम के दौरान महिला संवाद रथ पर लगे एलईडी स्क्रीन के माध्यम से बिहार सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को लघु फिल्म का सूचनात्मक वीडियो प्रसारित किया गया, जिसे महिलाएं द्वारा पूरे उत्साह और तन्मयता से देखा गया।
इस दौरान मुख्यमंत्री का संदेश पत्र और विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने वाले लीफलेट भी वितरित किए गये।