महिला के आपत्तिजनक फोटो एवं वीडियो वायरल मामले में एक युवक को किया गया गिरफ्तार

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।आधुनिक परिपेक्ष में सोशल मीडिया दहकते हुए आग के अंगारों से काम नहीं है। थोड़ी सी लापरवाही लोगों पर भारी पड़ जाती है। कुछ लोग ऐसे काम अपनी मानसिक संतुष्टि के लिए करते है तो कुछ लोग बदनाम करने और पैसे ऐंठने की नियत से इसको करते हैं। लेकिन उन्हें पता नही होता कि साइबर पुलिस उन पर इन दिनों काल बनकर टूट रही है और  गिरफ्तार होकर जेल भी जा रहे हैं।

- Advertisement -
Ad image

ऐसा ही एक मामला मदनपुर क्षेत्र के एक गांव से आया है। जहां साइबर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार युवक कोई और नहीं बल्कि उक्त महिला का चचेरा देवर ही था। जो एक महिला के नाम से फेसबुक संचालित करता था और उक्त फेसबुक में अपना एड्रेस उड़ीसा का रखे हुए था। शनिवार को साइबर थाने में प्रेसवार्ता करते हुए साइबर थाना की पुलिस उपाधीक्षक डा० अनु कुमारी ने बताया कि 7 फरवरी को शहर की एक महिला ने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत दर्ज होते ही तकनीकी अनुसंधान करते हुए उक्त युवक को उसके गांव से ही गिरफ्तार कर लिया गया है जब वह अपने घर के शादी समारोह में शामिल होने आया था।उन्होंने बताया कि युवक के गिरफ्तारी के साथ साथ फेसबुक को हैंडल करने वाले मोबाइल एवं सिम को भी जप्त कर लिया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

वही पुलिस ने दूसरी घटना में जम्होर थाना अंतर्गत बतवा टोले अंतर्गत हुसैनगंज निवासी मोहम्मद शाहिद हुसैन के खाते से साइबर अपराधियों द्वारा उड़ाए गए 2,31,011 रुपया भी वापस कराया है। हजार रुपए उड़ा लिए थे। रुपए प्राप्त होने के बाद मो. शाहिद ने साइबर थाना के प्रति आभार प्रकट किया है।

Share this Article

You cannot copy content of this page