महाशिवरात्रि पर सदर प्रखंडके फेसर के शिव मंदिरों में सजावट का काम पूरा हो गया। मंदिरों को बिजली की झालरों से सजाया गया है। फेसर रेलवे स्टेशन के ऐतिहासिक मंदिर में भगवान शिव और पार्वती का विवाह शुक्रवार को मंदिर परिसर में धूमधाम से होगा। उसके बाद भगवान शिव पार्वती की जुलुस फेसर बाजार होते हुए आलमपुर शिव पार्वती मंदिर पहुंचेगी
गुरुवार को पूरे दिन मंदिरों और शिवालयों की साफ-सफाई, साज-सज्जा और सजावट का काम चलता रहा
किसान नेता अमित सिंह ने बताया की महाशिवरात्रि के दिन कार्यक्रम किया जाएगा। फेसर बाजार में शिव बारात निकाली जाएगी। और शाम में दीप जग किया जायेगा 21000 दीप जलाई जाएगी दीप जग में इस मोके पर मुखिया प्रतिनिधि रवि गुप्ता, लुटन यादव, बब्लु चौरसिया, रंजन गुप्ता , ललन यादव, विष्णु कुमार, पुजारी पुरषोतम शौरभ मौजूद रहे