महापुरुषों के सम्मान में सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी विरासत बचाओ संघर्ष परिषद, अजरकवे हसौली समीप किया प्रेसवार्ता

3 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। लुप्त हो रहे देश के स्वतंत्रता सेनानियों एवं महापुरुषों की स्मृतियों को सहेजने और आने वाली पीढ़ी को उनके संघर्षों एवं गाथाओं को संरक्षित करने को लेकर कार्य करने वाली संस्था विरासत बचाओ संघर्ष परिषद के तत्वाधान में मंगलवार की शाम 5 बजे शहर के अजरकवे हसौली के समीप स्थित एक रिसॉर्ट में बैठक आयोजित की गई। जिसमें मिसाइल मैन डॉ अब्दुल कलाम,

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद जिले के महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद जगतपति, कुमार बद्री नारायण सिंह, पूर्व मंत्री रामबिलास सिंह यादव, महावीर प्रसाद अकेला सहित अन्य महापुरुषों की प्रतिमा लगाने और पूर्व से लगे महापुरुषों के प्रतिमाओं के सौंदर्यीकरण पर चर्चा की गई। परिषद के अध्यक्ष सतेंद्र यादव ने कहा कि जिस तरीके से हमारे महापुरुषों को उपेक्षित रखा गया। अब उनके सम्मान में आंदोलन को तेज किया

जाएगा। आज चाहे पूर्व मंत्री रामबिलास बाबू की प्रतिमा का मामला हो, जिनकी प्रतिमा नगर थाना में कैद हैं, या फिर महान स्वतंत्रता सेनानी कुमार बद्री नारायण का मामला हो, जिनके नाम से शहर में जिला परिषद द्वारा मार्केट तो बना दिया लेकिन आज तक उनकी प्रतिमा उस जगह नहीं लगाई जा सकी। इसके अलावा हम मांग करते हैं कि जिला मुख्यालय में लगे महान स्वतंत्रता सेनानी जगतपति की प्रतिमा प्रशासनिक रख रखवा में उपेक्षित हैं।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

उसका सौंदर्यीकरण किया जाए। उपाध्यक्ष प्रशांत सिंह चौहान ने कहा कि हम जिला परिषद से मांग करते हैं कि अपने सदन से प्रताव पारित कर कुमार बद्री नारायण सिंह की प्रतिमा स्थापित की जाए। इसके साथ ही रामबिलास बाबू की प्रतिमा यथा शीघ्र प्रतिमा नगर थाना से मुक्त करवा कर पुनर्स्थापित किया जाए। इसमें चाहे जिला परिषद हो या फिर जिला प्रशासन हो। विलंब कही से उचित नहीं हैं। ये हमारी आखिर प्रेस-वार्ता हैं। अब सड़क पर उतर कर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

प्रवक्ता संजीत कुमार ने कहा कि पूर्व मंत्री रामबिलास बाबू के मामले में अल्टीमेटम का एक लंबा दौर चला। इसके बावजूद अब तक कोई समाधान नहीं हो सका हैं। इस तरह से लगातार उनकी उपेक्षा कही से उचित नहीं हैं। अब सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। यदि अविलंब रामबिलास बाबू की प्रतिमा नहीं लगी तो आगामी विधान सभा चुनाव में रामबिलास बाबू समाजवाद के आखिर कील साबित होंगे। इस अवसर पर धीरज कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार सहित कई अन्य मौजूद रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page