औरंगाबाद।महान साहित्यकार शंकर दयाल सिंह की जयंती समारोह बगीचा रिसोर्ट देव मे होगा आयोजित। उक्त निर्णय जनेश्वर विकास केंद्र की प्रखंड ईकाई देव कीआज सहदेव चौधरी पुस्तकालय देव में विरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता मेंहुई बैठक में लिया गया सचिन सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया की महान साहित्यकार शंकर दयाल सिंह की जयंती पूर्व की तरह इस वर्ष भी बगीचा रिजॉर्ट देव में आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
इसमें राजनीति की काया में साहित्य की आत्मा विषय पर संगोष्ठी आयोजित करने , तत्पश्चात नाम चीन साहित्यकारों को सम्मानित करने और अंत मेनामचीन कवियों द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन कराने का निर्णय का लिया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में जिला पदाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक, शंकर दयाल सिंह की पुत्री और प्रशासनिक अधिकारी रश्मि सिंह तथा अनुमंडल पदाधिकारी औरंगाबाद को आमंत्रित किया जाएगा । सभी कार्यक्रम के लिए अलग अलग जिम्मेदारी बांटी गई।
कार्यक्रम स्थल बगीचा रिसोर्ट के लिए डा राजेंद्र प्रसाद को , प्रचार प्रसार के लिए एकबाल अहमद दीपक गुप्ता, नन्दलाल कुमार , पूर्व मुखिया नन्द किशोर भारतीय को तथा मुख्य अतिथि से सम्पर्क करने हेतु रविरंजन प्रकाश अधिवक्ता, एकबाल अहमद तथा नंदलाल कुमार को मनोनीत किया गया।
सम्मान समारोह हेतु डा राजेंद्र प्रसाद , सिद्धेश्वर विद्यार्थी, को जिम्मेदारी दी गयी । बैठक में डा राजेंद्र प्रसाद, एकबाल अहमद , अधिवक्ता रविरंजन प्रकाश , जनेश्वर यादव , बलिराम चंद्रवंशी, नंदलाल कुमार, निखिल कुमार, उपेंद्र यादव, निर्मल सिंह, पूर्व मुखिया नंदकिशोर भारती आदि थे।