ओबरा से राहुल कुमार
ओबरा (औरंगाबाद)ओबरा प्रखंड मुख्यालय स्थित बेल मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना रोकथाम समिति के कार्यालय में समिति के सदस्यों द्वारा कोर समिति का एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा करते हुए आगामी 24 फरवरी को रविदास जयंती के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के रामलगन बीघा दलित टोला में आयोजित होने वाले मेडिकल कैंप के बारे में चर्चा करते हुए बताया गया कि डॉक्टर विमलेंदु कुमार एवं डॉक्टर रविशंकर के उपस्थिति में निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा।
सदस्यों ने अधिक से अधिक लोगों को कैम्प में पहुंच निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कराने की बात कही। समिति के सदस्यों ने बताया कि मेडिकल कैम्प के आयोजन के पश्चात संभावित 11 जोड़ों का सामुहिक विवाह कराने का निर्णय समिति की ओर से लिया गया है जिसका नामांकन प्रारंभ है।
भाग लेने वाले जोड़ा कार्यालय में आकर अपना नामांकन कराना सुनिश्चित करें। इधर बैठक के बाद समिति के सदस्यों ने थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर आयोजित शान्ति समिति की बैठक में उपस्थित होकर सड़क दुर्घटना की रोकथाम हेतु विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया।
इस मौके पर पुष्कर अग्रवाल, सहजानंद कुमार डिक्कू, नवलेश मिश्रा, मुकेश कुमार, गुड्डू सिंह, आनंद विश्वकर्मा, प्रकाश कुमार, विकास कुमार, राजकुमार दूबे, रॉकी दूबे सहित समिति अन्य सदस्य उपस्थित रहें।