मदनपुर थाना की पुलिस नें गस्ती के दौरान स्कॉर्पियो से 560 लीटर अवैध स्प्रिट किया जप्त 

2 Min Read
- विज्ञापन-

                       राजेश मिश्रा 

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।जिले में मदनपुर थाना की पुलिस नें गस्ती के दौरान एक स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक उजले रंग के स्कॉर्पियो गाड़ी से स्प्रिट माफिया दिहुली निवासी श्याम सिंह एवं राजू सिंह अवैध स्प्रिट से शराब निर्माण हेतु परिवहन किए जाने की पुलिस को सूचना प्राप्त हुई।

उक्त सूचना के आलोक में रात्रि गश्ती दल के द्वारा पुलिस अवर निरीक्षक कन्हाई सिंह के नेतृत्व में ग्राम ईसापुर में वाहन चेकिंग प्रारंभ कर दी गई। इसके बाद रात्रि 2:00 बजे एक उजले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी आई गाड़ी पर सवार तीन व्यक्ति पुलिस को देखकर वहीं से भागने में सफल हो गए।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

तत्पश्चात उक्त उजाला रंग के स्कॉर्पियो से 560 लीटर अवैध स्प्रिट को गश्ती दल के द्वारा विधिवत जप्त किया गया। तत्पश्चात उक्त परिपेक्ष में मदनपुर थाना कांड संख्या 235/24 दिनांक 16/ 4/2024 धारा 30 (ए )/34/36 बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के अंतर्गत प्राथमिक के नामजद अभियुक्त दिहुली निवासी श्याम सिंह एवं राजू सिंह व गाड़ी/ फास्टटैग/ जीपीएस के स्वामी वहन चालक के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज करते हुए अग्रतार कार्रवाई की जा रही है।

बरामद सामग्री में एक उजाला रंग क्या स्कॉर्पियो फास्ट टैग एवं जीपीएस 16 गैलन में कुल 560 लीटर अवैध स्प्रिटबरामद की गई है। छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक कन्हाई सिंह, सिपाही लेखू कुमार, सुधीर कुमार, रंजय पासवान, पिंटू कुमार, शामिल रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page