माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा औरंगाबाद आगमन के पूर्व ही मदनपुर को पुलिस अनुमंडल बनाकर एक सौगात दिया है।पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री जी के प्रति अपना आभार कृतज्ञता प्रकट किया है,इन्होंने कहा की रफीगंज विधानसभा का जो ऐतिहासिक विकास हुआ वो आदरणीय मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद से ही संभव हो सका है।
इस सौगात के लिए रफीगंज विधानसभा की जनता और पूरे जिलावासियों की ओर से माननीय मुख्यमंत्री जी को कोटि कोटि साधुवाद देता हूं।आभार प्रकट करने वालों में जिला जदयू मुख्य प्रवक्ता अजिताभ कुमार उर्फ रिंकू सिंह,जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र चंद्रवंशी, ओंकार नाथ सिंह,सुरेंद्र सिंह,महावीर मेहता,अखिलेश मेहता, पप्पू ज्वाला सिंह, महिला जिलाध्यक्ष मंजरी सिंह, अल्पसंख्यक अध्यक्ष मुमताज जुगनू, अतिपिछड़ा जिलाध्यक्ष जितेंद्र चंद्रवंशी, प्रखंड अध्यक्ष राकेश सिंह, समशेर सिंह,सुनील वर्मा,नगर अध्यक्ष मुजफ्फर कादरी,महासचिव संजय राणा, प्रभाकर सिंह,रितेश सिंह वगैरह।