कारगिल विजय दिवस पर सम्मानित होंगे शहीद के परिजन, जनेश्वर विकास केंद्र की समीक्षा बैठक में लिया गया निर्णय

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। आगामी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस पर शहर की प्रमुख सामाजिक संस्था जनेश्वर विकास केंद्र ने शहीदों के परिजनों को समानित करने का निर्णय लिया है और रविवार को अधिवक्ता संघ में संघ के अध्यक्ष रामजी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित में सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से इस निर्णय को पारित किया।

- Advertisement -
Ad image

संस्था के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि 26 जुलाई को ही कारगिल युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया था । तब से जनेश्वर विकास केंद्र प्रत्येक वर्ष कारगिल विजय दिवस समारोह अभी करते आ रहा है ।पूर्व की तरह इस वर्ष भी 26 जुलाई को 1 बजे से संस्कृत महाविद्यालय में कारगिल विजय दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा ।

अवसर पर आयोजित ‘कारगिल विजय दिवस :सैनिकों की वीरगाथा’ विषय पर संगोष्ठी के लिए वक्ताओं की सहमति मिल चुकी है। इस अवसर पर सम्मानित होने वाले कारगिल युद्ध शहीदों के परिजन और सैनिकों की सूची पर भी आज विचार किया गया और इसे अंतिम रूप देने हेतु पूर्व सैनिक संघ को जिम्मेदारी दी गई।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इस कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय विधायक आनंद शंकर सिंह और दिलीप कुमार सिंह के द्वारा किया जाएगा ।तत्पश्चात संगोष्ठी का आयोजन होगा इसके बाद चयनित शहीदों के परिजन और सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा। अंत में पूर्व सैनिक संघ द्वारा गेट स्कूल से शहीद शिव शंकर गुप्ता के प्रतिमा स्थल तक कैंडल मार्च निकाला जाएगा ।

तत्पश्चात राजा नारायण सिंह पार्क में राम जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर का कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।बैठक में डा सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, रवीन्द्र कुमार सिंह, साहित्य संवाद के अध्यक्ष लालदेव प्रसाद, शिक्षक अरुण कुमार सिंह, वीरेंद्र गुप्ता, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सत्यचंडी महोत्सव अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, पूर्व पुलिस अधिकारी मुरलीधर पांडे आदि थे।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page