मालवा स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक को दी गई विदाई 

3 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।राजकीय मध्य विद्यालय मालवा ओबरा औरंगाबाद बिहार के प्रभारी प्रधानाध्यापक रविन्द्र प्रसाद के विदाई समारोह दिनांक 27 /01/2025 को दिन सोमवार को हुआ। मालवा स्कूल के तरफ से एक विदाई समारोह का कार्यक्रम रखा गया जिसमें प्रभारी प्रधानाध्यापक रविन्द्र प्रसाद को बुलाकर विदाई समारोह किया गया जिसमें सभी शिक्षक के द्वारा उन्हें विदाई समारोह किया गया विदाई

- Advertisement -
Ad image

समारोह में सभी शिक्षक एवं शिक्षिका का आंख आंसू से भर आया । वर्तमान में प्रभारी प्रधानाध्यापक अमरेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि सर की कार्यकाल में बहुत अच्छी काम हुआ और शिक्षक और बच्चों के साथ बहुत प्रेम करते थे किसी भी परिस्थिति में वह अपना पूरा योगदान अपने साथ दिया करते थे मालवा स्कूल के कंप्यूटर टीचर पिंटू कुमार ने बताया कि प्रिय मित्रों, विद्यार्थियों और शिक्षकों,

यह उत्सव का दिन है। आइए हम इस विदाई को अपने विद्यालय के इतिहास की सर्वश्रेष्ठ विदाई बनाएं। कुछ आँसू बहाएँगे, कुछ मुस्कान बाँटेंगे, जब हम अपने विद्यालय जीवन को अलविदा कहेंगे। आप इस पल को अपने जीवन भर याद रखेंगे।आपके भविष्य के प्रयासों के लिए आपको शुभकामनाएँ। अलविदा!” “हर विदाई एक नई शुरुआत है; आपकी यात्रा इंतजार कर रही है!” “आपका नया

- Advertisement -
KhabriChacha.in

अध्याय आपकी मुस्कान की तरह उज्ज्वल हो।तुम्हारे बिना कुछ भी वैसा नहीं रहेगा, लेकिन चिंता मत करो – मेरे दिल में हमेशा तुम्हारे लिए एक जगह रहेगी। मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं क्योंकि आप इससे कम के हकदार नहीं हैं। हर विदाई एक सूर्यास्त है जो हमेशा सूर्योदय का इंतजार करता है। जिंदगी सबसे खूबसूरत कहानियां सुनाती है और हर यात्रा एक नई कहानी बयान करती है।आपकी सोच को आवाज हम देंगे,

आपके ख्वाब को आगाज हम देंगे,

आपके जाने पर इतना भरोसा दिलाते हैं,

आपके इरादों को परवाज हम देंगे।

सभी शिक्षक एवं शिक्षिका ने गिफ्ट देकर प्रभारी प्रधानाध्यापक रविन्द्र प्रसाद को विदाई किया ।

और यहां सभी शिक्षक एवं शिक्षिका ,बच्चे और अभिभावक उपस्थित है जिसमें पिंटू कुमार, विभु कुमार हनुमान कुमार चिंटू कुमार मनीषा कुमारी आकांक्षा गीता कुमारी संजय कुमार संतोष कुमार एवं मुकेश कुमार उपस्थित थे ।

Share this Article

You cannot copy content of this page