औरंगाबाद।पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम, के निर्देशन में औरंगाबाद पुलिस का मद्यनिषेध अभियान निरंतर जारी है।इसी अभियान के तहत करवाई करते हुए बुधवार की रात माली थाना द्वारा माली बाजार से चोरी छुपे ले जाए जा रहे 100 किलो महुआ फल के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है तथा कारोबारी के बाइक को जप्त कर लिया गया है।
गुरुवार की सुबह 9 बजे जानकारी देते हुए मुख्यालय डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी माली थाना क्षेत्र के बरियावां गांव निवासी दालकेश्वर साव का पुत्र बिहारी साव है। जो पिछले कई दिनों से पुलिस के निशाने पर था और देर रात वह पकड़ा गया।इस संबंध में कांड दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।