औरंगाबाद भाजपा के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने मृतक यूट्यूबर व कंपाउंडर के पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और घटना को लेकर शोक संवेदना व्यक्त की, एवं परिवार के सदस्यों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया विदित होकर कुछ दिनों पूर्व अपराधियों ने
एरका गांव निवासी जमींदार पासवान के 12 वर्षीय पुत्र अंकित की गला रेत कर हत्या कर दी थी जिसकी पुष्टि पोस्टमार्टम के रिपोर्ट में की गई थी। वहीं विगत 19 मार्च को अपराधियों ने जमुआ के रहने वाले रंजीत पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने उक्त दोनों घटनाओं के पीड़ित परिजनों से मिलकर हर प्रकार से मदद करने का भरोसा दिया और आर्थिक रूप से भी मदद कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि कुछ लोग घटनाओं को जातीय रंग देकर अपनी राजनैतिक रोटी सेकना चाहते हैं। हमें उन लोगों से सावधान रहने की जरूरत है।
अपराधियों की कोई जाति नहीं होती। अपराधी सामाजिक समरसता के लिए खतरा हैं। अपराधियों को किसी भी क़ीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए। इस मौके पर जगनारायण पांडेय, अरविंद पासवान, कुटुंबा मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार, रमाकांत सिंह, आकाश सिंह, ब्रजेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, संडा मंडल अध्यक्ष विजय सिंह, रामाशीष कुमार, दिनेश पासवान, मुकेश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।