औरंगाबाद।लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में सभी वर्गों की शत प्रतिशत प्रतिभागिता एवं मतदान का प्रतिशत में वृद्धि हेतु भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी औरंगाबाद श्रीकांत शास्त्री के निदेशानुसार लोकसभा निर्वाचन के सफल आयोजन हेतु गठित स्वीप कोषांग के तत्वाधान में विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रम का आयोजन प्रतिदिन किया जा रहा है इसी क्रम में 16 अप्रैल 2024 को पूर्वाह्न 7:00 बजे रन फॉर वोट का आयोजन किया जाएगा
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी तथा निर्वाचन के वरीय पदाधिकारी श्वेता प्रियदर्शी ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के अतिरिक्त जिला स्तरीय तथा अनुमंडल स्तरीय सभी पदाधिकारी स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्रा भाग लेंगे इस कार्यक्रम का प्रारंभ
समाहरणालय औरंगाबाद से किया जाएगा हरी झंडी दिखाकर इसका कार्यक्रम का प्रारंभ किया जाएगा इसके बाद मतदान करने हेतु संदेश देने के उद्देश्य से सभी प्रतिभागी रमेश चौक मुख्य बाजार होते हुए गांधी मैदान औरंगाबाद तक दौड़ेंगे नोडल पदाधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।