अपराध नियंत्रण एवं नक्सल गतिविधियों पर की गई चर्चा
औरंगाबाद।आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर गुरुवार को एसपी स्वप्रा गौतम मेश्राम औरंगाबाद एवं पुलिस अधीक्षक पलामू झारखंड द्वारा संयुक्त रूप से हरिहरगंज थाना पलामू में अन्य पुलिस पदाधिकारीयों के साथ अंतराज्यीय सीमा समन्वय बैठक आयोजित की गई।बैठक में बूथों की सुरक्षा,अपराधियों और नक्सल गतिविधियों के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
दोनों जिला आपस मे चुनाव के दौरान सहयोग करेगे। जिसमें बताया गया कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने,अपराधियों एवं नक्सलियों के गतिविधियों पर पैनी नजर रखने,साथ हीं अंतराज्यीय सीमा पर विशेष रूप से चौकसी बरतने के आदेश दिए गए।
साथ ही दिन रात पुलिसिया गस्ती तेज करने की भी बात कही गई। ताकि नक्सलियों के गतिविधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाई जा सके।और लोकसभा आम निर्वाचन का 2024 के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई जा सके।