लोकसभा चुनाव के सफल आयोजन को लेकर अहम बैठक आयोजित 

4 Min Read
- विज्ञापन-

सभी मतदान केंद्रों व आंगनबाड़ी केंद्र पर व्हीलचेयर की व्यवस्था रखने के दिए गए निर्देश 

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल आयोजन तथा तैयारी को पूर्ण करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने लोकसभा हेतु गठित सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी तथा वरीय पदाधिकारी के साथ समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में समीक्षा बैठक की समीक्षा के क्रम में प्रत्येक कोषांग के कार्यों एवं दायित्वों की समीक्षा की जिला निर्वाचन पदाधिकारी औरंगाबाद ने ई वी एम सेंटर (सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज) के निकट हर मोड़ के पास बैनर तथा फ्लैक्स अधिष्ठापित करने का निर्देश दिया

ताकि मतदान से जुडे सभी कर्मी और पदाधिकारी को जाने में कोई परेशानी ना हो सके मतदान के दिन पोलिंग पार्टी को सिन्हा कॉलेज स्थित बर्जगृह में रिपोर्ट करने संबंधी प्रतिवेदन करने तथा सूचना देने हेतु सेक्टर पदाधिकारी को अनुश्रवण करने का निर्देश दियावॉटर फैसिलिटी फैसिलिटेशन सेंटर पर बी एल ओ प्रतिनियुक्ति रहेंगे इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

स्कूल या आंगनवाड़ी में रसोईया को पेड सर्विस के आधार पर खाना लंच पॉकेट तैयार करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी औरंगाबाद तथा डीपी ओ आईसीडीएस आवश्यक निर्देश देंगे इसके अतिरिक्त सभी मतदान केंद्रों एवं आंगनबाड़ी केदो पर व्हीलचेयर की व्यवस्था करने संबंधी निर्देश दिए गए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान के दौरान किसी प्रकार की शिकायत समस्या एवं किसी भी गड़बड़ी को दूर करने के लिए सेक्टर पदाधिकारी का व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया गया।

वाहन कोषांग की कार्यों की समीक्षा के क्रम में वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी शैलेश कुमार दास ने बताया कि मतदान के लिए वाहन की पूरी व्यवस्था कर ली गई है 100 पिक अप अतिरिक्त भी है स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्वेता प्रियदर्शी को निर्देश दिया गया कि मतदाताओं को और जागरूक करने हेतु विशेष गतिविधियों के आयोजन की व्यवस्था करें।

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि मतदान केंद्र पर बंद और खराब चापाकाल को अभिलंब दुरुस्त करें और तुरंत चालू करें इसके अतिरिक्त प्रत्येक प्रखंडों में तीन-तीन वॉटर टैंकर उपलब्ध करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया जहां वॉटर टैंकर नहीं पहुंचे वहां जार से पानी की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया अतिरिक्त ई वी एम और वी वी पैट मशीन की संख्या की जानकारी ली गई और अतिरिक्त को भी संबंधित बूथ पर भेजने का निर्देश दिए गए।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ई वी एम से संबंधित सभी इंजीनियर के कार्य एवं दायित्व की समीक्षा करने के उपरांत यह निर्देश दिया कि 1 एक कंट्रोल रूम में रहेंगे पांच इंजीनियर फील्ड में रहेंगे।लोकसभा निर्वाचन से जुड़े हुए सभी अभ्यर्थियों का क्रिमिनल केस प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जो विज्ञापन प्राप्त हुआ है उसका खर्च निर्वाचन लेखा कोषांग में भेजने का निर्देश दिया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा सिविल सर्जन निर्देश दिया गया की सभी अस्पताल में डॉक्टर की तैनाती सुनिश्चित करें तथा एंबुलेंस मेडिकल किट के साथ चिकित्सक प्रखंड द्वारा भ्रमण करते रहेंएवं एंबुलेंस में बैठकर दवाई ओ आर एस के साथ सभी प्रखंड वार घूमते रहेंगे।मतदान दिवस को 5000 कर्मियों के खाना की व्यवस्था हेतु भेंडर चयन करने का भी निर्देश दिया गयाजिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी को सॉन्ग के कार्यों की समीक्षा भी की।

Share this Article

You cannot copy content of this page