औरंगाबाद।शहर के विभिन्न मोहल्लों में गुरुवार की देर रात और शुक्रवार के सुबह होने के पहले एक बजे तक दीपावली के दौरान किए जाने वाले आतिशबाजी में 30 लोग जख्मी हो गए। सभी जख्मियों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया।
रात्रि ड्यूटी में रहे चिकित्सकों ने बताया कि रात्रि 9 बजे से एक बजे तक जख्मी आते रहे और सबों का इलाज किया गया। उन्होंने बताया कि कई लोग पटाखा छोड़ने के दौरान तो कई लोग अनार छोड़े जाने के क्रम में जख्मी हुए।
इनमें से कुछ युवाओं की हथेली अनार को हाथ में लेकर छोड़ने के क्रम में बेहद जख्मी हो चुके थे। लेकिन इलाज के बाद सबों की स्थिति खतरे से बाहर थी।