लालू के शासन काल में मुख्यमंत्री के आवास पर रकम तय कर किए जाते थे अपहरण का निष्पादन

2 Min Read
- विज्ञापन-

सूबे के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने लालू राबड़ी शासनकाल के अपराध की घटना पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। बिहार में सचमुच में मंगल एवं रामराज की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने तेजस्वी यादव के शासनकाल का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें पहले अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए कि उनके सत्ता पर रहने के दौरान प्रतिदिन अपराधिक घटनाएं घटती थी।

- Advertisement -
Ad image

मंत्री श्री बबलू ने कहा कि याद कीजिए लालू जी के शासनकाल को। जहां अपहरण के मामले सीएम हाउस में तय किए जाते थे और वही तय होता था कि किस अपहरण के मामले में एक करोड़ तो किस मामले में 5 करोड़ रुपया फिरौती के नाम पर लिया जाना है। वह दूर था जहां अपराधी अपराध के बाद खुलेआम घूमकर विधि व्यवस्था का मजाक उदय करते थे और सीएम आवास में बैठकर आगे के अपराधिक घटनाओं की योजना बनाया करते थे।

परंतु आज एनडीए के शासनकाल में अपराधियों पर कार्रवाई हो रही है। उन्हें जेल भेजा जा रहा है। स्थिति यह हो गई कि वे बिहार से बाहर पलायन भी कर रहे हैं लेकिन पुलिस उन्हें वहां से भी दबोच ले रही है। दरअसल मंत्री नीरज कुमार बबलू नबीनगर में एक छात्रा की हुई हत्या को लेकर परिजनों से मुलाकात करने के लिए रविवार को औरंगाबाद सर्किट हाउस पहुंचे थे और वहां से नबीनगर को प्रस्थान कर रहे थे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

उन्होंने छात्रा की हत्या को नृशंस हत्या बताते हुए इसमें शामिल अपराधियों को फांसी देने की भी बात की है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर पुलिस को निर्देश दिए जा चुके है और पुलिस उस दिशा में काम भी कर रही है। उन्होंने बताया कि छात्रा की हत्या मामले में दोषी कोई भी हो उसे पुलिस गिरफ्तार करेगी।

Share this Article

You cannot copy content of this page