औरंगाबाद।कुटुंबा प्रखंड के मिर्जापुर गांव में संदिग्ध स्थिति में एक महिला की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. वैसे ससुराल वालों ने जहर खाकर आत्महत्या करने की बात बताई है. हालांकि मायके वालों ने दहेज और बच्चा ना होने का आरोप लगाकर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतका की पहचान उक्त गांव निवासी अमरेश पासवान की पत्नी संध्या देवी के रूप में हुई है. वैसे मृतका का मायका फेसर थाना क्षेत्र के पोखराहा गांव में हैं.
रविवार के अपराह्न सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतका के मायके वालों ने बताया कि वर्ष 2018 में संध्या की शादी हिंदू रीति-रिवाज से लड़के वालों की सारी डिमांड पूरी करते हुए मिर्जापुर गांव में विजय पासवान के पुत्र अमरेश पासवान से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद सब ठीक-ठाक चला. इसके बाद ससुराल वालों द्वारा दहेज स्वरूप 50 हजार रुपये की मांग की जाने लगी. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मायके वाले पैसे नहीं दे सके तो ससुराल वाले
संध्या के साथ मारपीट करने लगे. कई बार समझौता भी हुआ, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. कुछ महीने पूर्व से संध्या का बच्चा ना होने पर ससुराल वाले बांझ होने का आरोप लगाया करते थे और मारपीट किया करते थे. शनिवार की रात संध्या ने फोन पर मायके
वालों को मारपीट की सूचना दी थी और उसे आज यानी रविवार को मायके लाना था. लेकिन मृतका का पति अमरेश पासवान ने फोन से उसके जहर खाकर आत्महत्या करने की सूचना दी. आनन-फानन में परिजन कुटुंबा थाना के सहयोग से उसके ससुराल पहुंचे तो देखा कि
घर में शव पड़ा हुआ है. जांच पड़ताल की तो जहर खाकर आत्महत्या नही बल्कि ससुराल वालों द्वारा मारपीट के बाद गला दबाकर हत्या की गई है. उसके गले और नाक पर मारपीट के निशान भी थे. घटना के बाद ससुरालवाले घर से फरार हो गए. कुटुंबा थाना की पुलिस
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया. कुटुंबा थानाध्यक्ष में बताया कि सूचना मिली है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त नही हुआ है.