औरंगाबाद।नगर थाना क्षेत्र के कुरैशी मुहल्ले से गुम हुए किशोर की 27 घंटे के बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने से उसके परिजन परेशान है और अनिष्ट की आशंका से भयभीत है। गुम हुए किशोर की पहचान मुहल्ले के मो जलालुद्दीन के पुत्र मो साहेब के रूप में हुई है।
शनिवार की शाम 5 बजे मो जलालुद्दीन ने बताया कि उनका पुत्र शुक्रवार के अपराहन दो बजे से ही गुम है। मगर 27 घंटे बीतने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। उसके तलाश के लिए हर जगह प्रयास किया गया और सभी जगह ढूंढा गया।
मगर सफलता नहीं मिली। उन्होंने थाने में एक आवेदन देकर अपने बेटे के सकुशल बरामदगी की मांग की है। साथ साथ उन्होंने लोगों से भी अपील की है और कहा कि यदि किसी को भी यदि उनका बच्चा मिलता है तो उसे कुरैशी मुहल्ले में पहुंचाने का कष्ट करें।