सिर्फ बिल वसूली के लिए चलाए जा रहे हैं अभियान परेशानियों पर भी रखा जाए ध्यान
राजेश मिश्रा
औरंगाबाद।जिले के देव प्रखंड स्थित हसौली पंचायत के कुंडा ग्राम में वार्ड नंबर आठ में लगे बिजली के खंभा खुले रूप से मौत का आमंत्रण दे रही है। ग्रामीण संजीत कुमार ने बताया कि चार माह पूर्व वायर पर छज्जा टूट कर गिर जाने के कारण बिजली का खंभा झुक कर छत के सहारे आकर खड़ी हो गई है।जो कि इसमें निर्वाध रूप से बिजली की सप्लाई जारी है। जिसे लेकर घर वाले काफी भयभीत रहते हैं। क्योंकि घर में छोटे-छोटे बच्चे भी हैं।
कब इसके संपर्क में आ जाए कहना मुश्किल है। संजीत ने बताया कि कई बार उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत दर्ज की गई है फिर भी कोई सुनने को तैयार नहीं है। यानी सीधी तौर पर कहीं जाए तो किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है सरकारी तंत्र,सिर्फ बकाया बिल वसूली के लिए विशेष अभियान जरूर चलाई जा रहे है। लेकिन उपभोक्ताओं की परेशानी को भी इन सबों को समझनी चाहिए।