औरंगाबाद।बाल विकास परियोजना कार्यालय देव के सौजन्य से आज दिनांक 17 /10 /24 को कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय देव में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एनीमिया जांच शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही किशोरी बच्चियों के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान हेतु जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
उक्त सभी गतिविधियों में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती श्वेता रानी एवं महिला प्रयवेक्षिका लिली कुमारी किरण कुमारी रानी कुमारी अनिता कुमारी पूनम कुमारी प्रतिमा कुमारी BHM विकास कुमार डॉक्टर प्रमंजन कुमार वार्डन रेणु कुमारी एवं अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के द्वारा सभी किशोरी को अपनी पढ़ाई पूरी करने और आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रोत्साहित किया गया उन्हें बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने हेतु भी जागरूक किया गया।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को जागरूक करना उनके सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और उन्हें समाज में सम्मान के साथ आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करना था।