कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही व अनुशासनहीनता के आरोप में थानेदार लाइन हाजिर, पुलिस अधीक्षक ने दिए सख़्त निर्देश

3 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता और अनुशासनहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से पुलिस अधीक्षक अंब्रिश राहुल ने गोह थानाध्यक्ष कमलेश पासवान को निलंबित कर दिया गया है।

- Advertisement -
Ad image

इस एक्शन से पूरे विभाग में हड़कंप सा मच गया है। थानाध्यक्ष पर बीते कुछ दिनों से आरोप लग रहे थे, प्रकरण संज्ञान में आने पर आरोपों की जांच कराई गई जिसमें आरोप की पुष्टि होने पर थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया है और उनकी जगह पर अब नए थानाध्यक्ष सुधीश कुमार बनाए गए हैं।

क़रीब दो साल से थे गोह थाना में कार्यरत : तत्कालीन थानाध्यक्ष क़रीब दो साल से गोह थाना में कार्यरत थे। इस दौरान आरोप है कि ये आम जनता की समस्याओं को समाधान करने की बजाय, अपने खास लोगों से मिलना जुलना अधिक पसंद करते थे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

विदित हो कि 16 अक्टूबर को शेखपुरा गांव के एक युवक सुदर्शन पासवान उर्फ भोला पासवान का खाकी वर्दी में तस्वीर वायरल हुआ था जिसमें पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा जांच में आरोप की पुष्टि की गई। इस दौरान कई लोगों ने आरोप लगाया था कि उस युवक को थानाध्यक्ष का प्रश्रय मिला हुआ है और वह क्षेत्र में वसूली करता हैं।

इसके पूर्व भी इन पर लगे हैं कई गंभीर आरोप : जानकारी के मुताबिक तत्कालीन थानाध्यक्ष औरंगाबाद जिले के कुटुंबा, सलैया और बारूण में थानेदारी कर चुके हैं। इस दौरान इन पर कुटुंबा और सलैया थाना में भी कर्तव्यों के प्रति लापरवाही और अनुशासनहीनता का आरोप लगे हैं, इसके वावजूद इन्हें बार-बार थानेदार बनाया जाना एक सवालिया निशान है। ऐसे में संशय इस बात की ओर इशारा करता है कि कहीं यह खेल वरीय पदाधिकारियों की मिली भगत से तो संभव नहीं है।

पुलिस अधीक्षक ने दिए सख़्त निर्देश : इधर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किस भी हालत में अनुशासन तोड़ने वालों को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। कर्तव्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता व अनुशासनहीनता के आरोप में गोह थानाध्यक्ष को निलंबित किया गया है। इस जद में जो भी पकड़े जाएंगे, उनके विरुद्ध सख़्त कार्रवाई की जाएंगी।

Share this Article

You cannot copy content of this page