वोटिंग प्रतिशत बढानें पर रहेगा जोर
औरंगाबाद।जिले में सोमवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी औरंगाबाद श्री श्रीकांत शास्त्री के द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 कराकाट(35) संसदीय क्षेत्र की तैयारी से संबंधित स्वीप कार्यक्रम पर विशेष दिशा निर्देश एवं विचार विमर्श हेतु संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई।
सर्वप्रथम बैठक में आए सभी पदाधिकारियों को जिला पदाधिकारी ने स्वागत किया। बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इस बैठक का मकसद काराकाट-35 संसदीय क्षेत्र मैं VTR को बढ़ाना है। जिसके लिए हमें हर स्तर पर तैयारी करने की आवश्यकता है।
औरंगाबाद 37 संसदीय क्षेत्र में 2019 लोकसभा चुनाव में लगभग 53.50% वोटिंग हुआ था लेकिन 2024 में लगभग 50% वोटिंग हुआ। 3.5 प्रतिशत वोटिंग पिछली बार की तुलना में कम रहा जो एक बहुत चिंता का विषय है। दोबारा ऐसी गलती काराकाट-35 संसदीय क्षेत्र मैं ना हो इसे चैलेंज के रूप में लेना है और पिछला बार से 5% अधिक वोटिंग कराना है।
सारे पदाधिकारी से जिला पदाधिकारी ने आग्रह एवं निर्देशित किया कि अपने माध्यम से सारे कर्मियों सुदृढ करें।हमारे बीएलओ की चुनाव में काफी अहम भूमिका होती है उनको सुदृढ करने की अवशयकता है। बीएलओ सभी घरों से परिचित होते हैं वोटर स्लिप घर-घर जाकर बांटते हैं। जब वोटर स्लिप 90% बंट जा रहा है फिर भी वोट प्रतिशत नहीं बढ़ रहा है तो इसका मतलब है कि घर में वोटर हैं और घर से बाहर वोट देने के लिए नहीं निकल रहे हैं हमें उन्हें बाहर हर हाल में वोटिंग करने के लिए जागरूक करना है।
जिला अधिकारी ने निर्देश दिया कि हर बुथ स्तर पर टीम बनाने की आवश्यकता है 4100 वैसे लोग हैं कि जिन्हें टीम के रूप ले सकते हैं जिनमें शामिल टोला सेवक, आंगनवाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता जीविका दीदी जो एक बूथ पर चार लोग टीम में शामिल रहेंगे। आवास सहायक किसान सलाहकार एवं विकास मित्र को दो बूथ पर मिलकर एक मैनेजर के रूप में कार्य करेंगे। इसके अतिरिक्त बूथ लेवल से ऊपर टीम में शामिल पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी वह पांच बूथ पर एक टीम में शामिल रहेंगे।
संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वह जल्द से जल्द इन सभी कर्मियों को नाम मोबाइल नंबर और नजदीकी बूथ का लिस्ट बनाकर भेजें। 2 मई से प्रत्येक टीम बुत स्तर तक पहुंचेगी और प्रत्येक दिन कम से कम 20 से 25 घरों तक पहुंचकर मतदाता को जागरूक करेगी। साथ ही साथ अगर किसी बूथ पर अगर कोई व्यक्ति वोट का बहिष्कार करना चाह रहा है तो उसे तुरंत संज्ञान में वरीय पदाधिकारी को दें।
इसके अतिरिक्त इन टीमों की दायित्व होगी कि वोटिंग के दिन 2 बजे के बाद गांव में घूम घूम कर लोगों को वोट दिलाने के लिए हर संभव बूथ तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। जिन बूथ पर पहले के अपेक्षा 10% ज्यादा वोट होगा उन टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा एवं इलेक्शन कमीशन का सर्टिफिकेट दिया जाएगा ।
राशन डीलर कि दुकानदारों को दायित्व दिया गया कि अपने दुकान पर बूथ पर मिलने वाली सारी सुविधाओं को फ्लैक्स के माध्यम से प्रचार करेंगे एवं मतदाता जागरूकता संबंधित गाना , जिंदल बजाकर मतदाता को जागरूक करेंगे।
उक्त बैठक मैं उप विकास आयुक्त श्री अभयेंद्र मोहन सिंह, अपर उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली, स्वीप कोषांग नोडल पदाधिकारी पदाधिकारी श्वेता प्रियदर्शी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी बल विकास परियोजना पदाधिकारी सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी तथा जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।