कोर्ट की मोर्निग अवधि अब खत्म सोमवार से सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक होंगे कार्य

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद व्यवहार न्यायालयमें कोर्ट मोर्निग की अवधि अब खत्म हो गई है पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि सोमवार से कोर्ट ‘डे’ हो गया है सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक कोर्ट चलेगी, जिसमें दोपहर 1:30 से 2 बजे तक लंच टाइम होगा,

- Advertisement -
Ad image

अधिवक्ता ने आगे बताया कि सोमवार से थाना में नये अपराधिक कानून से प्राथमिकी दर्ज होगी और न्यायालय में परिवाद दायर भी नये अपराधिक कानून से ही होंगे जिसमें अपराध में पुरानी धाराओं का उल्लेख नहीं होगा, ख़ास बात यह है कि आरोप गठन और गवाही में विलम्ब न होने से वाद निष्पादन में तेजी आएगी,

Share this Article

You cannot copy content of this page