कल्याण छात्रावास की जमीन पर प्रशासन द्वारा जबरन ओबीसी भवन निर्माण के विरोध में निकला आक्रोश मार्च

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।शहर के सिन्हा कॉलेज रोड स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर कल्याण छात्रावास की जमीन में ओबीसी के लिए भवन निर्माण कराए जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है। जिला प्रशासन द्वारा भवन निर्माण कराए जाने के विरोध में गुरुवार को डॉ भीमराव अंबेडकर कल्याण छात्रावास बचाव संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आक्रोश मार्च निकाला गया।

- Advertisement -
Ad image

यह आक्रोश मार्च शहर के गांधी मैदान से निकलकर मुख्य बाजार, सब्जी मंडी और रमेश चौक होते हुए समाहरणालय पहुंचा और मुख्यद्वार का घेराव कर जिला प्रशासन द्वारा कराए जा रहे भवन निर्माण के विरोध में जमकर नारेबाजी की। इस दौरान नेताओं ने कहा कि पिछले कई वर्षों से बाबा भीमराव अंबेडकर कल्याण छात्रावास में बच्चे रह रहे हैं। प्रतिवर्ष छात्रावास के लिए हजारों बच्चों के द्वारा आवासन के लिए फॉर्म भरे जाते हैं।

लेकिन महज सात कमरों 50 बच्चे रहते हैं। जरूरत थी इस छात्रावास के जीर्णोद्धार और नए भवन बनाने की। मगर जिला प्रशासन इस दिशा में कोई कार्य न करके सौतेला व्यवहार अपनाते हुई। छात्रावास की ही जमीन पर ओबीसी छात्रावास का निर्माण करा रही है। जबकि कॉलेज के पास पर्याप्त जमीन है जहां छात्रावास बनाया जा सकता था। इसके अलावे आस पास के क्षेत्रों में सरकारी जमीन काफी मात्रा में उपलब्ध है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

परंतु उक्त जमीन में छात्रवास का निर्माण न कराकर कल्याण छात्रावास के छात्रों के साथ अन्याय किया जा रहा है। जिसे किसी कीमत में बर्दास्त नही किया जाएगा। समाहरणालय के मुख्य द्वार पर हो रहे घेराव की जानकारी नगर थाना पुलिस को मिली और पुलिस ने आक्रोशित को वहां हटाने की कोशिश की मगर सफलता प्राप्त नहीं हुई। अंत में काफी मशक्कत के बाद आक्रोशितों ने अपनी मांगों से संबंधित इकंज्ञ जिलाधिकारी को सौपा और प्रदर्शन समाप्त किया।

Share this Article

You cannot copy content of this page