नगर थाना क्षेत्र के क्लब रोड स्थित साईं मंदिर के समीप बुधवार की रात 9 बजे बकाया पैसा लेने के लिए खड़े युवक पर चाकू,ईंट एवं रॉड से हमला किए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है।सदर अस्पताल में इलाजरत अहरी निवासी भीम कुमार ने इस मामले में दो
लोगों पर चाकूबाजी करने एवं ईंट तथा रॉड से मारकर घायल करने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि जिस व्यक्ति के पास उसका 40 हजार रुपया बकाया था उसने वापस करने के लिए साईं मंदिर के पास बुलाया था। उसका इंतजार कर ही रहा था कि वह अपने
एक रिश्ते के भाई के साथ आया और बकाया पैसा न देकर चाकू से हमला कर दिया और मारपीट कर घायल कर दिया।जिससे वह घायल हो गया।