कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के कैलेंडर में शामिल हुआ देवकुंड महोत्सव महोत्सव आयोजन हेतु मिला 5 लाख का आवंटन 

2 Min Read
- विज्ञापन-

इसके पूर्व देव , उमगा, सतबहिनी अंबा, ग़जना, सूर्य-मंदिर बड़ेम महोत्सव को मिल चुका है राजकीय महोत्सव का दर्जा

- Advertisement -
Ad image

देवकुंड महोत्सव अब कला संस्कृति एवं युवा विभाग के कैलेंडर में शामिल हो गया है। महोत्सव आयोजन हेतु उक्त विभाग द्बारा 5 लाख का आवंटन मुहैया कराया गया है । जिला प्रशासन द्बारा उक्त राशि को प्रखंड विकास पदाधिकारी गोह को भेजकर महोत्सव आयोजन हेतु तिथि और कार्यक्रम की रुपरेखा तय करने का निर्देश दिया है । जिले का यह छठा महोत्सव है जिसको राजकीय महोत्सव का दर्जा प्राप्त हुआ है । इसके पूर्व देव, अंबा, ग़जना, उमगा एवं बड़ेम को राजकीय महोत्सव का दर्जा मिल चुका है ।

विदित हो कि 2019 से जनेश्वर विकास केंद्र द्बारा उक्त महोत्सव को यह दर्जा दिलाने हेतु प्रयास रत थे । मेरे आवेदन पर इस वर्ष जिला प्रशासन ने विभाग से 25लाख की मांग की थी । विभाग ने 5लाख का आवंटन उपलब्ध कराया है ।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इसके लिए कला, संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन को महोत्सव पुरुष सिद्धेश्वर विद्यार्थी, देवकुंड महोत्सव के अध्यक्ष लालदेव प्रसाद, जनेश्वर विकास केंद्र के अध्यक्ष रामजी सिंह, रामचंद्र सिंह, पुर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कमलेश कुमार सिंह, सत्यचंडी महोत्सव अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।

देवकुंड अति प्राचीन स्थल है । यहां च्वन ऋषि का आश्रम था तथा श्रीराम लक्ष्मण और सीता जब राजा दशरथ के पिंडदान करने गया था रहे थे ,तो उस क्रम में वहां बिश्राम किया था । इस स्थल को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने और अपेक्षाकृत विकास के लिए महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा दिलाने का प्रयास कर रहे थे । सफलता आज मिला है । उम्मीद है अब देवकुंड की ऐतिहासिक गरिमा एवं धार्मिक महिमा से देश दुनिया परिचित हो पायेगा।

 

Share this Article

You cannot copy content of this page