किसानों की समस्याओं को लेकर आयोजित शिविर में शामिल हुए पूर्व सांसद:सुशील कुमार सिंह

3 Min Read
- विज्ञापन-

किसानों ने कहा जमीन पुनः मापी करवाकर उचित मुआवजा दी जाए  

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।भाजपा के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह मदनपुर बाईपास NH-2 के द्वारा अधिग्रहित भूमि का दर्जी बिगहा से अजनवाँ मोड़ तक आवासीय दर से मुआवजा दिलाने के सम्बंध में आयोजित शिविर में शामिल हुए और उपस्थित किसानों को संबोधित किए बताते चले कि दो दिन पहले पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह औरंगाबाद जिला पदाधिकारी से किसानों के साथ मुलाकात कर

सभी बातों से अवगत कराया था इनके पहल पर जिला पदाधिकारी ने मदनपुर में शिविर लगवाया गया एवं सम्बंधित अधिकारियो के द्वारा सभी किसानों के समस्या को सुना गया इस मौके पर जिला प्रशासन के तरफ से प्रतिनिधि के रूप में DCLR औरंगाबाद, अंचल अधिकारी मदनपुर एवं अन्य जिला प्रशासन से विभाग से संबंधित अधिकारी,NHAI के अधिकारी लोग उपस्थित हुए किसानों ने बताया कि हमलोग के अधिग्रहित भूमि का सर्वेक्षण नहीं कर जमीन का निर्धारित मूल्य बहुत ही कम लगाया गया है तथा हम सभी की

- Advertisement -
KhabriChacha.in

जमीन अधिग्रहण कर उचित मुआवजा न मिलने के कारण आर्थिक क्षति हुआ है इसके कारण हम सभी लोगों को इसका अफसोस है जबकि दर्जी बिगहा से अजनवां मोड़ तक अधिग्रहित भूमि में कुछ लोगों का आवास बना हुआ था जिसे तोड़ दिया गया है एवं शेष भूमि के अगल-बगल पक्के का मकान तथा सरकारी कार्यालय बना हुआ है इसके बावजूद आवासीय जमीन को कृषि योग्य मानकर मुआवजा का भुगतान किया गया है जो सर्वथा अनुचित एवं गैरकानूनी है एवं

कुछ ग्रामीणों का जमीन अधिक अधिग्रहण किया गया है परंतु उन्हें मुआवजा की राशि कम दी गई है उनकी जमीनों का पुनः मापी करवाकर उन्हें उचित आवासीय मुआवजा दिया जाए।इस मौके पर पूर्व सांसद ने कहा कि किसानों की जो समस्या है उसका निराकरण होगा मैं इन सभी बातों से जिला पदाधिकारी को भी मुलाकात कर अवगत कराया है और आज इस शिविर में सम्बंधित अधिकारी लोग मौजूद है और सभी किसानों की समस्या को सुन रहे है यह शिविर दो दिन तक चलेगा और लोगो की समस्या का निराकरण किया जाएगा

इस मौके पर भाजपा नेता अरुण सिंह,मुखिया प्रतिनिधि प्रफुल्ल सिंह,बिनोद सिंह,सत्येन्द्र सिंह,सुरेन्द्र गुप्ता,पहरपुरा निवासी बिनोद सिंह,जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह,नरेश सिंह,पैक्स अध्यक्ष राणा सिंह,किसान देवंती देवी,शम्भू प्रसाद सिन्हा,सुभाष रंजन सिन्हा, शान्ती कुंवर,पंकज कुमार,ममता देवी,अनिता कुमारी,सुधीर कुमार,रविन्द्र सिंह संदीप कुमार,नवीन शर्मा,राजेश विश्वकर्मा,इमरान अहमद,इकबाल अंसारी,नथुन सिंह,बसंत प्रसाद एवं सैंकड़ो की संख्या में किसान एवं भाजपा कार्यकर्ता,समाजसेवी लोग मौजूद रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page