किशोर की मौत का दोस्त ने किया खुलासा, बोला – पुलिस के डर से भागने के दौरान कुएं में गिरा 

2 Min Read
- विज्ञापन-

अक्रोशितों ने थानाध्यक्ष के खिलाफ की नारेबाजी 

- Advertisement -
Ad image

 अनिल कुमार

औरंगाबाद। कुएं में डूबकर किशोर की मौत के बाद दरियाबाद गांव के अक्रोशित ग्रामीणों ने नरारी कलां खुर्द थानाध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, और वरीय पुलिस पदाधिकारियों से थानाध्यक्ष एवं संबधित पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

दरअसल बीते दिनों थाना क्षेत्र के दरियाबाद गांव निवासी धीरेंद्र पासवान के 15 वर्षीय पुत्र सनी कुमार की कुएं में गिरने से मौत हो थी जिससे अक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया था। वहीं मामले की सूचना पर पहुंचे एसडीओ एवं एसडीपीओ ने ग्रामीणों को समझा – बुझाकर मामला शांत करवाया था।

लेकिन इधर मामले में कोई कार्रवाई न होने से ग्रामीणों ने मंगलवार को थानाध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुऐ कहा कि यदि पुलिस लड़कों को रौब नहीं दिखाती तो शायद यह घटना नहीं होती , लेकिन गस्ती में गई पुलिस के द्वारा अशब्द व डराने-धमकाने से भागे किशोर की कुएं में गिरने से मौत हो गई।

इस दौरान पुलिस किशोर को बचाने की बजाय घटना स्थल पर 20 मिनट खड़ी रही। इसके बाद पुलिस वहां चली गई। गौरतलब है कि इस दौरान दो लड़के किसी तरह भाग निकले , लेकिन सनी कुएं में जा गिरा था और उसकी मौत हो गई।

Share this Article

You cannot copy content of this page