औरंगाबाद। खुदवा थाना क्षेत्र के पॉवर ग्रिड के समीप बुधवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। जिन्हे स्थानीय लोगो की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक युवक की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल गया रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान खुदवा थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी योगेंद्र पासवान के पुत्र दीपक कुमार एवं राजाराम पासवान के पुत्र रोहित कुमार के रूप में की गई है।
हादसे के बाद रोहित की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया। बताया जाता है दीपक और रोहित पचरुखिया बाजार किसी काम से गए हुए थे और वहां से अपने गांव बाइक से ही लौट रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए।