कीटनाशक विक्रेताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। कृषि विभाग के पौधा संरक्षण संभाग द्वारा जिले के 25 कीटनाशक विक्रेताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर गुरुवार को संयुक्त कृषि भवन के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी, कृषि विज्ञान केंद्र सिरीस के वरीय कृषि वैज्ञानिक, पौधा संरक्षण विभाग के सहायक निदेशक, उद्यान विभाग के सहायक निदेशक, औरंगाबाद के

- Advertisement -
Ad image

अनुमंडल कृषि पदाधिकारी एवं उप परियोजना निदेशक के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा कीटनाशी के रख रखाव एवं बिक्री से संबंधित जानकारी कीटनाशक विक्रेताओं को दी गई।

वही प्रशिक्षण शिविर में वरीय कृषि वैज्ञानिक के द्वारा समीकित कीट प्रबंधन के बारे में कीटनाशक विक्रेताओं को बताया गया। जबकि पौधा संरक्षण के सहायक निदेशक द्वारा खरीफ फसल में लगने वाले कीट रोग प्रबंधन एवं कीटनाशी अधिनियम की विस्तृत जानकारी दी गई।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page