कार्यक्रम में रहा ऐतिहासिक भीड़ बिहार के 40 की 40 सीटों पर एनडीए को मिलेगी जीत,सांसद

2 Min Read
- विज्ञापन-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को औरंगाबाद में 21400 करोड़ योजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया। प्रधानमंत्री द्वारा लोकसभा से पूर्व बिहार के विकास में इतनी बड़ी राशि की योजनाओं को धरातल पर उतरने की कवायद से औरंगाबाद के भाजपा कार्यकर्ता आह्लादित हैं।

- Advertisement -
Ad image

प्रधानमंत्री के इस दौरे के बाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने रविवार की शाम अपने आवास पर एक प्रेसवार्ता आयोजित कर प्रधानमंत्री के द्वारा औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के लोगों को दिए गए सौगात की चर्चा की।

सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान इस संसदीय क्षेत्र की बहु प्रतीक्षित योजना उत्तर कोयल नहर परियोजना के निर्माण का रास्ता साफ होने की चर्चा की और कहा कि इसके लिए वे दृढ़ संकल्पित है। सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री ने आमस दरभंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण की चर्चा की।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के लोगों को उत्तर बिहार और पटना जाने में काफी सहूलियत होगी और कम समय में उनकी यात्रा पूरी होगी। प्रधानमंत्री ने वाराणसी कोलकाता एक्सप्रेसवे की भी चर्चा की। इस एक्सप्रेसवे का भी लाभ औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के लोगों को मिलेगा।

इस एक्सप्रेसवे से कम समय में इस क्षेत्र के लोग यूपी और बंगाल की रास्ता तय कर सकेंगे। सांसद ने कहा कि यह एक्सप्रेसवे औरंगाबाद के नक्सल प्रभावित क्षेत्र से होकर गुजर रही है। इससे न सिर्फ नक्सल समस्या का समाधान होगा, बल्कि रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे। सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यक्रम में उपस्थित भीड़ से भी काफी प्रसन्न दिखें।

उनके द्वारा लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या में रामलला की प्रतिमा स्थापित कर पूरे देश में एक अलग ही ऊर्जा का संचार किया गया है और उनके कार्यक्रम में ऐतिहासिक भीड़ बिहार के 40 की 40 सीटों पर एनडीए को जीत दिलाएगी।

Share this Article

You cannot copy content of this page