काराकाट-35 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले मतदान के समय का किया गया निर्धारण

2 Min Read
- विज्ञापन-

सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी श्वेता प्रियदर्शनी ने दी कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 काराकाट-35 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत औरंगाबाद जिला के सभी तीन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न विधानसभा में संपन्न होने वाले मतदान के समय का निर्धारण कर दिया गया है।

कार्यक्रम की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती श्वेता प्रियदर्शी ने बताया कि काराकाट-35 लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत गोह-219 , ओबरा-220 एवं नबीनगर-221 में दिनांक 1 जून 2024 को सप्तम चरण में मतदान की तिथि निर्धारित है। जिसका समय विधानसभा एवं मतदान केन्द्रों संख्या के अनुसार इस प्रकार निर्धारित है,

- Advertisement -
KhabriChacha.in

गोह-219 विधानसभा में 48 मतदान केन्द्रों-(संख्या-165, 166, 170, 193, 221, 227, 228, 230से 238, 245 से 253, 257, 258, 268 से 272, 274 से 282, 287 से289, 293, 295, 300, 321) के लिए पूर्वाहन 7:00 से अपराहन 5:00 बजे तक तथा शेष 284 मतदान केन्द्रों के लिए पूर्वाहन 07:00 बजे से अपराह्न 06:00 बजे तक का मतदान समय निर्धारित है।

ओबरा-220 विधानसभा के सभी मतदान केन्द्रों पर पूर्वाह्न 7:00 से अपराह्न 6:00 बजे तक मतदान का समय निर्धारित है।नबीनगर-221 विधानसभा में 24 मतदान केन्द्रों (स०-218, 219, 226, 242, 267, 268, 270से272, 274से277, 280से283, 289से291, 315, 316, 319, 320)के लिए पूर्वाहन 07.O0 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक तथा शेष 296 मतदान केन्द्रों के लिए पूर्वाहन 07:00 बजे से अपराह्न 06:00 बजे तक मतदान का समय निर्धारित है।

Share this Article

You cannot copy content of this page