काराकाट-35 संसदीय क्षेत्र की तैयारी एवं मतगणना से संबंधित तैयारीयों को लेकर बैठक आयोजित 

4 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद जिले में बुधवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी औरंगाबाद श्री श्रीकांत शास्त्री के द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 काराकाट-35 संसदीय क्षेत्र की तैयारी एवं मतगणना से संबंधित तैयारी पर गठित सभी नोडल पदाधिकारी, वरीय पदाधिकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ कोषांग से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई तथा समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कार्मिक कोषांग, ईवीएम प्रबंधन कोषांग, वाहन कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, सामग्री कोषांग,

- Advertisement -
Ad image

आदर्श आचार संहिता कोषांग,प्रेक्षक कोषांग, निर्वाचन व्यय कोषांग, विधि-व्यवस्था कोषांग, मीडिया एवं एमसीएमसी कोषांग, स्वीप कोषांग, जिला संचार योजना/डीईएमपी कोषांग, नियंत्रण कक्ष कोषांग, शिकायत एवं समाधान अनुश्रवण कोषांग, वज्रगृह कोषांग, सीपीएफ कोषांग, कार्मिक कल्याण कोषांग तथा जिला निर्वाचन कोषांग, मतगणना कोषांग एवं अन्य कोषांगों के नोडल पदाधिकारीयों से कार्यों की समीक्षा की तथा अद्यतन प्रगति का जायजा लिया।

कार्मिक प्रबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि मतगणना कार्य के लिए 108 राजपत्रित पदाधिकारी की आवश्यकता है जो काउंटिंग सुपरवाइजर का कार्य करेंगे जिसमें प्रधानाध्यापक भी शामिल रहेंगे। जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि पोस्टल बैलट की काउंटिंग ईवीएम मशीन से पहले समाप्त हो जानी चाहिए।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिले में कराकाट-35 संसदीय चुनाव क्षेत्र में कुल -770 वाहनों की आवश्यकता है। जिसमें 627 पिकअप एवं 143 बस शामिल है। ओबरा विधानसभा में कुल 48 बस एवं 211 पिकअप, गोह विधानसभा में 28 बस एवं 257 पिकअप एवं नबीनगर विधानसभा में 67 बस एवं 159 पिकअप की आवश्यकता है। जिसे पूर्ण कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त चरण-1 में लगे सभी वाहनों का किराया जल्द से जल्द वाहन मालिकों के खातों में भेजने का निर्देश दिया गया।

नियंत्रण कक्ष कोषांग के नोडल पदाधिकारी को जिला नियंत्रण कक्ष को पुन: 24×7 चालू करने का निर्देश दिया गया।

कर्मचारी कल्याण कोषांग के नोडल पदाधिकारी को मतगणना के दिन कर्मियों के लिए नाश्ता,चाय, भोजन एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया कि मतगणना कक्ष के आसपास खाना नहीं बनाई जाए। ताकि किसी प्रकार का अप्रिय घटना ना घटे।

प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि मतगणना संबंधित सभी कर्मियों का पहला प्रशिक्षण 14 मई और 15 मई एवं दूसरा प्रशिक्षण 2 जून को कर दिया जाएगा।

मतपत्र एवं डाक मत पत्र कोषांग के नोडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि फार्म 12घ सभी बीएलओ को उपलब्ध करा दिया गया है एवं होम वोटिंग 20 तारीख के बाद शुरू हो जाएगी।

इसके अतिरिक्त अन्य कोषांगों के भी बारी-बारी से समीक्षा किया गया और संबंधित नोडल पाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन के सुचारू रूप से संचालन हेतु सभी कोषांगों के लिए वरीय नोडल पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी निर्धारित दायित्वों का भली-भाँति निर्वहन करें। निर्देश दिया गया कि अपने-अपने कोषांग के कार्यों को ससमय पूर्ण कर ले ताकि आगे कोई कठिनाई न हो और हम लोग चुनाव को सफल पूर्वक करा सके।

उक्त बैठक मैं अपर समाहर्ता श्री ललित रंजन भूषण, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री जय प्रकाश नारायण मंडल, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली,जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला भूर्जन पदाधिकारी ,सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, तथा जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page