कांग्रेसियों ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती 

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिले में कांग्रेस नेता विजय शंकर पांडे के अध्यक्षता में देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न विश्व और भारत का भूगोल बदलने वाली शक्तिशाली दूरदर्शी नेत्री और देश की एकता तथा अखंडता के लिए अपना बलिदान देने वाली स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जन्मदिन पर उनकी तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कांग्रेस जनों ने 106 वीं जयंती पर भावपूर्ण स्मरण करते हुए सादर नमन किया।

- Advertisement -
Ad image

जन्म तिथि समारोह के मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता विजय शंकर पांडे ने कहा कि वह कुशल प्रशासक थी श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने अपने कार्य कुशलता क्षमता से देश ही नहीं बल्कि विदेश में अपनी नेतृत्व क्षमता के लोहा मनवाया 102 देशों की राष्ट्रीय अध्यक्षा भी रही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं श्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की जीवनी से प्रभावित होकर देश की स्वतंत्रता में असीम योगदान दिया उन्होंने अपनी पराक्रम के बदौलत बांग्लादेश को आजाद मुल्क बनाया श्रीमती इंदिरा गांधी जी देश की एकता के लिए समझौता नहीं किया वह गरीबों एवं शोषितो की सेवा में सदैव तत्पर रही।

हिंदू मुस्लिम सिख इसाई बौद्ध की एकता के लिए आतंकियों को सफाया किया और कहा कि हम रहे या ना रहे देश के लिए मेरे लहू का एक-एक कतरा काम आएगा “श्रीमती इंदिरा गांधी जी अमर रहे।इस कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस जनों में अभय कुमार सिंह उर्फ सीरंग सिंह अधिवक्ता,काली प्रसाद अधिवक्ता विधि संघ के संयुक्त सचिव,अवधेश पासवान वरिष्ठ अधिवक्ता,लक्ष्मण सिंह अधिवक्ता,जय शिव शंकर पांडे,नागदेव सिंह, लक्ष्मण राम आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page