औरंगाबाद।सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय के छात्र निखिल सिंह को कांग्रेस पार्टी ने अपनी छात्र संगठन एनएसयूआई का जिला उपाध्यक्ष बनाया है एनएसयूआई के द्वारा आयोजित छात्र संवाद कार्यक्रम में सदर विधायक जी ने निखिल कुमार को जिला उपाध्यक्ष के जिम्मेवारी दिया संगठन के राष्ट्रीय संयोजक आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि निखिल पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में काफी रुचि रखता है।
और निखिल ने महाविद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था बनी रहे इसके लिए लगातार संघर्ष किया छात्र हितों में उसके द्वारा किए जा रहे संघर्षों को देखते हुए संगठन के जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी निखिल सिंह को दिया गया है प्रदेश सचिव मजहर साहिल ने बताया कि निखिल को जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने से संगठन की सक्रियता बढ़ेगी , निखिल का अनुभव संगठन को औरंगाबाद में सफलता की ओर अग्रसर करेगा।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं वार्ड परिषद धर्मेंद्र कुमार , जिला अध्यक्ष भीम सिंह चौहान कांग्रेस नेता अजय सिंह , रविंद्र सिंह मनोज पांडे सहित कई लोगों ने निखिल को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है !