औरंगाबाद।नगर थाना क्षेत्र के नवाडीह रोड स्थित काली क्लब के समीप बुधवार की शाम ऑटो लगाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट की घटना घटी है। इस घटना में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। इलाज के दौरान ऑटो चालक ने बताया कि काली क्लब के समीप कई ऑटो लगा करती है और मेरी ऑटो भी एक दुकान के सामने लगी थी।
जिसको लेकर दुकानदार से बहस हुई और दुकानदार अपने परिवार के सदस्यों के साथ लाठी डंडे से पिटाई कर दी। इधर स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि काली क्लब के समीप के दुकानदार अवैध तरीके से ऑटो चालक दुकान के सामने ऑटो लगा देते हैं।
जिससे दुकानदारी प्रभावित होती है और जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसी को लेकर प्रतिदिन किसी न किसी ऑटो चालक से बहस होती है। स्थानीय दुकानदारों ने जिला प्रशासन से काली क्लब के समीप से अघोषित रूप से बने ऑटो स्टैंड को हटाने की मांग की है।