50 वें शहादत दिवस पर याद किए गए जगदेव प्रसाद, डेहरी एवं मखदुमपुर के विधायक हुए शामिल

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।रफीगंज के कर्मी उच्च विद्यालय के परिसर में अर्जक संघ के बैनर तले जगदेव प्रसाद का 50 वां शहादत दिवस मनायी गयी।समारोह का उद्घाटन फीता काटकर इंजिनियर नागेंद्र यादव ने किया।अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष मोहन यादव,संचालन शिक्षक शत्रुघ्न यादव ने किया।

- Advertisement -
Ad image

डेहरी विधायक फते बहादुर सिंह,मखदुमपुर विधायक सतीश दास को आयोजक ने माला,गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।विधायक फते बहादुर सिंह ने कहा कि पूर्वजों के रास्ते पर चलते तो मजबूती का हकदार मिलता।ज्योतिबा फुले,सावित्रीबाई फूले, डा भीमराव अंबेडकर के जीवनी पर प्रकाश डालते हुये कहा कि उनके विचारों पर चलेगे तब ही उनका सपना पुरा होगा।

सबको शिक्षा एक समान होना चाहिए। मखदुमपुर विधायक सतीश दास ने कहा कि अर्जक संघ का संदेश गांव -गांव तक पहूंचाने का संकल्प ले।उन्होने नई शिक्षा नीतीश का विरोध किया।शिक्षा एक समान होना चाहिए।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

उन्होने केंद्रीय मंत्री जितन राम मांझी,मंत्री संतोष मांझी एवं लोजपा नेता चिराग पासवान पर टिप्पणी किया।इस अवसर पर अर्जक संघ के विरेंद्र कुमार,महेश यादव,अशोक सिंह,बसंत वर्मा,सतीश कुमार सिंह यादव,शिवनन्दन प्रसाद प्रभाकर,यमराज यादव,देवरंजन दास,ललीता कुमारी,नरेश कुमार,संजय श्याम,दिपक कुमार,मुना कुमार,विनोद दास,दारा यादव सहित अन्य लोग शामिल थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page