जयंती समारोह पर जिले के प्रतिभा और समाजसेवी होंगे सम्मानित,रामानुज

3 Min Read
- विज्ञापन-

जयंती समारोह के सफलता को लेकर बारुण प्रखंड के पौथू गांव में एक बैठक आयोजित की गई बैठक पूर्व मुखिया एवं चाणक्य परिषद के प्रधान महासचिव संजीव कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें क्षेत्र के बहुत सारे लोगों ने भाग लिया बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं चाणक्य परिषद के अध्यक्ष रामानुज पाण्डेय ने कहा की कोई भी राष्ट्र तभी तक अपने अस्तित्व में सुरक्षित रहता है जब तक वह अपने महापुरुषों का सम्मान करता है एवं उनके दिखाए हुए मार्गों पर आगे बढ़ता है वही राष्ट्र चिरंजीवी और यशस्वी होता है।

- Advertisement -
Ad image

भारत को विश्व गुरु बनाने में भारत के मनीषियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और इस परंपरा में जब भारत पराधीन था तब भारतरत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जो स्वयं अभाव में जन्मे लेकिन स्वाधीन भारत के संकल्पों के लेकर इस देश के जन-जन को जागृत करने में अपना सर्वस्व निछावर कर दिए जब उन्होंने देखा कि भारत स्वाधीन होने वाला है तो स्वाधीन भारत को आगे बढ़ने वाला पढ़ा लिखा विद्वान समूह चाहिए और इसके लिए उन्होंने दुनिया का अनूठा विश्वविद्यालय काशी हिंदू विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित किया जो आज दुनिया के जाने-माने विश्वविद्यालय में अपना स्थान रखता है।

इस प्रकार से बाल्यकाल से अखंड भारत का स्वप्न संजोए हुए पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेई जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक से लेकर देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी तक जब विराजमान हुए तो देश कई चुनौतियों से घिरा हुआ था उन्होंने अपने कार्यकाल में भारत को परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बनाया और देश के विकास को एक नई दिशा देने का काम किया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इन दोनों ही महापुरुषों की जीवन यात्रा अविस्मरणीय है श्रद्धेय मालवीय जी चार-चार बार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे, वहीं श्रद्धेय अटल जी भारतीय जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक रहे हैं।

लेकिन राजनीति से परे दोनों ने इस राष्ट्र के उत्थान एवं जन-जन के उत्थान के लिए जो कार्य किए हैं वह असमरणीय हैं और इसलिए चाणक्य परिषद दोनों महापुरुषों का एक साथ जयंती समारोह प्रत्येक वर्ष आयोजित करती है

और उनके जयंती समारोह पर जिले के सभी सम्मानित प्रतिभाओं को और समाज सेवा और जन सेवा में लगी संस्थाओं को भी सम्मानित करने का कार्यक्रम करती है इस वर्ष भी यह कार्यक्रम जिले के आईएमए हॉल में आयोजित किया जाएगा और भव्य रूप से इसे सफल बनाने के लिए जिले के प्रत्येक प्रखंड से लोग बढ़-चढ़कर भाग लेंगे।

इस बैठक में निर्भय त्रिवेदी, पुरुषोत्तम चौबे ,बिरला झा, दिलीप त्रिवेदी ,श्याम बिहारी तिवारी, बाल मुकुंद पाण्डेय ,सुनील दुबे ,श्रीधर त्रिवेदी, प्रकाश त्रिवेदी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बैठक में भाग लिया

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page