औरंगाबाद।जिले में शुक्रवार को जिला पदाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का सुनवाई किया गया।जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा कुल-15 ग्रामीणों की समस्या सुनवाई करते हुए त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों के पास परिवाद पत्र भेजते हुए यथाशीघ्र
मामला को निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।दायर परिवार वाद पत्र में रामपुकार पासवान, बिहार पी०डब्लू०डी० संघ के द्वारा दिव्यांगजन को माननीय मुख्यमंत्री महोदय से शिष्टमण्डली को मिलाकर ज्ञापन सौपने के अनुमति हेतु, श्रीमती साधना सिंह, पंचायत समिति सदस्य क्षेत्र संख्या-01 रफीगंज के द्वारा योजना संख्या-14/2020-21 का पेमेंट कराने के संबंध में, अनिल कुमार
सिंह, ग्राम-परसा बेलौटी, 8 पो०-चैनपुर, थाना-ओ०पी० बड़ेम, नवीनगर के द्वारा भारतमाला परियोजना हेतु अर्जित भूमि में पंचाट नोटिस धारा-उजी राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 में जुड़े गलत नाम को काटने के संबंध में, सूर्यदेव यादव, उपाध्यक्ष रामछावनी धाम अन्तराष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण दिवस (08 मार्च) के अवसर पर
आयोजित कार्यक्रम हेतु सहयोग प्रदान करने के संबंध मे इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा अन्य परिवादी के द्वारा विभिन्न मुद्दों पर परिवाद पत्र का सुनवाई किया गया।