जनता दरबार में डीएम ने 6 ग्रामीणों के परिवाद पर सुनवाई करते हुए त्वरित निष्पादन के दिए निर्देश

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिले में शनिवार को जिला पदाधिकारी श्रीकान्त शास्त्र के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का सुनवाई किया गया।जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा कुल-06 ग्रामीणों का परिवाद सुनवाई करते हुए त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों के पास परिवाद पत्र भेजते हुए यथाशीघ्र मामला को निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।दायर परिवार वाद

- Advertisement -
Ad image

पत्र में सुजीत कुमार, ग्राम-चनकप, पंचायत-सुही, वार्ड नं0 2, पो०-नरेन्दखाप, थाना+अचल कुटुम्बा के द्वारा नाली रोड निर्माण के संबंध में।श्रीमती रिंकु कुमारी, मो०-महुआ शाहिद बस पड़ाव वार्ड 29, आगनबाडी केन्द्र डोम टोली बस पड़ाव, गाँधी मैदान, केन्द्र संख्या-116, जिला-औरंगाबाद के द्वारा विशेष आमसभा करा कर ऑंगनबाडी केन्द्र डोम टोली बस पड़ाव केन्द्र संख्या-116 पर सेविका के पद के संबंध में।श्रीमती कुसुम कुमारी, अधिवक्ता के द्वारा

डी०आर०टी० पटना के द्वारा पारित आदेश के अनुपालन के संबंध में।प्रवेश पाल एवं अन्य ग्रामीण जनता, ग्राम-बोधी बिगहा, पो०-कटेया, थाना-सिमरा, कुटुम्बा के द्वारा बोधी बिगहा ऑगनबाड़ी केन्द्र का भवन निर्माण हेतु ग्रामीण जनता का आग्रह।सुश्री नेहा कुमारी, पिता-उमेश यादव, 6 गाम-देवरा, थाना-अम्बा,के द्वारा पुनः इंजोरी जाँच के संबंध मे इन सभी परिवादी का फरियाद जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सुना गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page