राजेश मिश्रा
औरंगाबाद।जिले के देव प्रखंड स्थित खरकनी पंचायत में गुरुवार को आयोजित होने वाले जन संवाद कार्यक्रम को लेकर ग्रामीण काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।मुखिया लालसा कुमारी ने बताया कि लगातार तीन बार जनसंवाद कार्यक्रम निरस्त होने से ग्रामीण काफी निराश थे। लेकिन इस बार गुरुवार को 30/11/ 2023 फिर से कार्यक्रम निर्धारित की गई है।
जिसे लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। वही स्वच्छता पर्यवेक्षक रामप्रवेश कुमार के निर्देशन में सफाई अभियान जोरों पर है।मुखिया पति कृष्णा पासवान ने बताया कि जन संवाद कार्यक्रम में जुड़कर खरकनी पंचायत के ग्रामीण लाभान्वित होंगे जो कि राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं के बारे में इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर मिलने वाले लाभ के बारे में जान सकेंगे।
अतःइस कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीणों को उपस्थित होकर जनसंवाद कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है।