जन विकास परिषद एवं जनेश्वर विकास केंद्र की ओर से की गई औरंगाबाद जिला का नाम देव करने को घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग

3 Min Read
- विज्ञापन-

मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।जन विकास परिषद एवं जनेश्वर विकास मंच की ओर से की गई औरंगाबाद जिला का नाम देव करने को घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग उक्त निर्णय महोत्सव परिवार,जन विकास परिषद एवं जनेश्वर विकास केंद्र की आज हुई संयुक्त बैठक में लिया गया। बैठक सहदेव चौधरी पुस्तकालय देव में अधिवक्ता रामाश्रय पांडेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

जनेश्वर विकास केन्द्र के केन्द्रीय सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि देव औरंगाबाद जिले की पहचान है। इसकी ऐतिहासिक गरिमा एवं धार्मिक महिमा देश दुनिया में फैला हुआ है। इसके बावजूद न तो इसे पर्यटन स्थल का दर्जा दिया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

और न यहां का अपेक्षित विकास ही हो सका । जबकि इससे कम महत्वपूर्ण स्थल रोहतास गढ़, कैमूर पर्वत श्रृंखला, राजा भोज, वैशाली, नालांदा आदि जगहों के नाम पर जिला का नामकरण किया गया है। अपने जिला में ही कुटुम्बा गढ़ को महत्व देने हेतु प्रखंड का ना कुटुम्बा रखा गया है जबकि इसका मुख्यालय अंबा में है।

इसी तर्ज पर औरंगाबाद जिले का नाम देव होना चाहिए था। परन्तु नही किया गया और इसको उपेक्षित रखा गया । श्री विद्यार्थी ने प्रस्ताव रखा की औरंगाबाद जिले का नाम देव करने की मांग को सभी राजनैतिक पार्टियां और संसद सदस्य उम्मीदवार अपने अपने घोषणापत्र में शामिल करें जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।

दुसरे प्रस्ताव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए गांव स्तर पर जन जागरुकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। साथ ही जिला प्रशासन से मांग किया गया कि वे जागरूक जनता और जनप्रतिनिधियों से सहयोग लेकर मत प्रतिशत बढ़ाने ।

अन्य प्रस्ताव के जरिए मेला व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने हेतु स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं को व्यवस्था में शामिल करने की मांग जिला प्रशासन से किया गया ।

बैठक में महोत्सव पुरुष सिद्धेश्वर विद्यार्थी, संयोजक दीपक गुप्ता,किरण मेहता, रंजू देवी, बलिराम चंद्रवंशी , संजय मेहता, बिनोद सिंह, रत्नेश कुमार सिंह, डा महेंद्र, उपेन्द्र यादव, इकबाल अहमद आदि उपस्थित थे। अंत में संयोजक दीपक गुप्ता आगत अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Share this Article

You cannot copy content of this page