जन समाधान कार्यक्रम के तहत मदनपुर प्रखंड में मेगा हेल्थ कैंप का किया गया आयोजन

2 Min Read
- विज्ञापन-

लाभार्थियों को मुफ्त चिकित्सा परामर्श एवं दवा का भी किया गया वितरण

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।मदनपुर प्रखंड के बेरी हाई स्कूल के खेल मैदान में जन समाधान कार्यक्रम का आयोजन जिला पदाधिकारी श्री कान्त शास्त्री के नेतृत्व में किया गया।इस क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक हेल्थ कैंप भी लगाया गया, इस हेल्थ कैंप में लाभार्थियों को मुफ्त चिकित्सा परामर्श, दवा वितरण,आयुष्मान भारत कार्ड, गैर संचारी रोगों, जैसे -डायबिटीज हाइपरटेंशन कैंसर एवं संचारी रोगों, जैसे- टीबी, निमोनिया की जांच, मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए स्क्रीनिंग, आंखों के सामान्य रोगों की जाँच एवं चश्मा वितरण, दंत चिकित्सा, परिवार नियोजन परामर्श, विकलांगता की जाँच सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई।

इस आशय की जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. अनवर आलम द्वारा बताया गया कि पूर्वाहन में जिला पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन डॉ. रविभूषण श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से हेल्थ कैंप का शुभारंभ किया गया तथा पूरे दिन भर में लगभग 800 लोगों ने कैंप में प्रदत्त सेवाओं का लाभ प्राप्त किया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इस हेल्थ कैंप में 70 लोगों की गैर संचारी रोगों की जांच की गयी, 276 लोगों की आंख जांच तथा 67 लोगों को मुफ्त चश्मा वितरण किया गया, 39 लोगों की हिमोग्लोबिन जांच की गई, तीन लोगों की विकलांगता से संबंधित जांच की गई, 70 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया, 40 लोगों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया तथा फैमिली प्लानिंग की काउंसलिंग में सात लोग आए. स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के रूप में मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों एवं पारा चिकित्सा कर्मियों ने सराहनीय भूमिका निभाई तथा मनोयोग से कार्य किया।

इस अवसर पर जिला एवं प्रखंड स्तर के तमाम प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ-साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक ललन प्रसाद, डॉ आयुष्मान, डॉ अनिल कुमार डॉ उदय प्रताप एवं अन्य स्वास्थ्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page