बेढना पंचायत के बाराखुर्द ग्राम के वार्ड 13 के खाता नम्बर 77 प्लॉट संख्या 270,मौजा बरहेता में जनसहयोग से छठ घाट का निर्माण कराया गया था और वहाँ पर भगवान सूर्यनारायण का मंदिर का कार्य प्रगति पर है l
ग्रामीणों में उत्तेजना तब ब्याप्त हो गया जब ग्राम पंचायत द्वारा छठ घाट पर निर्माण कार्य का शिलापट्ट लगा दिया गया जबकि सरकारी योजना के तहत एक भी रूपये इस घाट के लिए खर्च नहीं की गयी l ग्रामीणों में धनंजय सिंह,रामस्वरूप यादव, दिल्लीप सिंह, सिब्र कुमार,पंकज सिंह संग वार्ड सदस्य नागमती देवी नें एक
लिखित अभियोग जिलापदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी से उक्त अवैध निकासी की जाँच कर मुखिया और सचिव के उपर कड़ी कार्रवाई करने की अर्जी दी गयी है।