जन सहयोग से कराए गए काम के नाम पर अवैध राशि की कर ली गई निकासी मुखिया और सचिव पर राशि का गबन करने का लगा आरोप 

1 Min Read
- विज्ञापन-

बेढना पंचायत के बाराखुर्द ग्राम के वार्ड 13 के खाता नम्बर 77 प्लॉट संख्या 270,मौजा बरहेता में जनसहयोग से छठ घाट का निर्माण कराया गया था और वहाँ पर भगवान सूर्यनारायण का मंदिर का कार्य प्रगति पर है l

- Advertisement -
Ad image

ग्रामीणों में उत्तेजना तब ब्याप्त हो गया जब ग्राम पंचायत द्वारा छठ घाट पर निर्माण कार्य का शिलापट्ट लगा दिया गया जबकि सरकारी योजना के तहत एक भी रूपये इस घाट के लिए खर्च नहीं की गयी l ग्रामीणों में धनंजय सिंह,रामस्वरूप यादव, दिल्लीप सिंह, सिब्र कुमार,पंकज सिंह संग वार्ड सदस्य नागमती देवी नें एक

लिखित अभियोग जिलापदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी से उक्त अवैध निकासी की जाँच कर मुखिया और सचिव के उपर कड़ी कार्रवाई करने की अर्जी दी गयी है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

 

Share this Article

You cannot copy content of this page