जम्होर थाना पुलिस ने कुरहमा गांव में हुए चोरी की घटना का छह घंटे के अंदर किया उद्भेदन,दो को किया गिरफ्तार 

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।शुक्रवार की शाम चार बजे समाहरणालय स्थित कार्यालय में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय ने प्रेसवार्ता करते हुए जानकारी दी कि जम्होर थाना पुलिस ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 6 घंटे के अंदर चोरी में संलिप्त दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर कांड का उद्भेदन किया है। उन्होंने बताया कि 13 फरवरी को जम्होर थानाध्यक्ष को वादी के

- Advertisement -
Ad image

द्वारा सूचना दी गई कि कुरहमा में मोबाइल एवं कैफे दुकान की दीवार को तोड़कर पैसा,मोबाइल एवं अन्य सामग्रियों की चोरी कर ली गई है। इस संदर्भ में जम्होर थाने में कांड दर्ज करते हुए दो के विरुद्ध प्राथमिक के दर्ज की गई। कांड दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन और आसूचना संकलन, ह्यूमन इंटेलिजेंस एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इस घटना में संलिप्त दो अभियुक्तों को

गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान जम्होर थाना क्षेत्र के कुरहमा गांव निवासी ललन चौधरी के पुत्र गोलू कुमार तथा अशोक चौधरी के पुत्र वीरेंद्र कुमार के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 7 छोटा मोबाइल, 13 चार्जर, छह ब्लूटूथ, पांच डाटा केबल और 2 एयरबड बरामद किया गया है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page