औरंगाबाद।सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर थाना के समीप अवस्थित सिद्धनाथ बाबा मंदिर के प्रांगण में बसंत पंचमी मेला का शुभारंभ विधि विधान पूर्वक सिद्ध बाबा की पंचोपचार विधि से पूजा अर्चना करके शुरुआत की गई।मंदिर परिसर में स्थित शिव परिवार, बजरंगबली सहित अन्य देवी देवताओं की विशेष पूजा अर्चना की
गई।जम्होर ग्राम के अगल-बगल सैकड़ो गांव से लोग झंडे के साथ सिद्धनाथ बाबा की पूजा करते देखे गए।जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपाध्यक्ष सुरेश विद्यार्थी ने बताया कि बसंत पंचमी मेला के अवसर पर लगभग 50000 लोगों ने सिद्ध बाबा की पूजा अर्चना की।उनका दर्शन किया। मेले का लोगों ने आनंद उठाया। विदित हो कि यह मंदिर सैकड़ो वर्ष प्राचीन है।शांतिपुर के शांति बाबा द्वारा
स्थापित किए गए इस मंदिर की ख्याति औरंगाबाद नहीं अन्य जिलों में भी है। बसंत पंचमी के मौके पर दूर दराज के लोग यहां आकर विशेष पूजा अर्चना करते हैं।कुछ लोग मनौती मानते हैं।मनौती पूरा होने पर अगले वर्ष फिर पूजा करने आते हैं। बसंत पंचमी के मौके पर 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन कराया गया।तत्पश्चात,भंडारे का भी
आयोजन किया गया।भंडारे के व्यवस्थापक रूप में विजय मेहता,नवीन कुमार भोला, गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही। मेले में जम्होर थाना के आरक्षी बल सुरक्षा में मुस्तैद दिखे।